Virat Kohli: ICC रैंकिंग- विराट के तीनों फॉर्मेट में 900+ पॉइंट्स, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

1 Min Read

Virat Kohli:

दुबई, एजेंसियां। ICC ने टी-20 रैंकिंग सिस्टम को अपडेट किया है। इसी के साथ इस फॉर्मेट से 2024 में रिटायर हो चुके विराट कोहली ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वे तीनों फॉर्मेट में 900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।

टी-20 में बेस्ट पॉइंट्स 897 से 909 हुए:

टी-20 में विराट के बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स 897 थे, जो अब बढ़कर 909 हो गए। यह पॉइंट्स उन्होंने 2014 में हासिल किए थे, जो रैंकिंग सिस्टम अपडेट होने के बाद बढ़े हैं। विराट टेस्ट में 937 और वनडे में 909 रेटिंग पॉइंट्स 2018 में ही हासिल कर चुके हैं। उन्होंने इसी साल में 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। विराट वनडे बैटिंग रैंकिंग में वे फिलहाल चौथे नंबर पर हैं।

Virat scored 900+ points in all three formats

इसे भी पढ़ें

ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर-3 बल्लेबाज

Share This Article
Exit mobile version