Controversy over Hanuman statue:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के नेता नेता अलेक्जेंडर डंकन ने भगवान हनुमान की प्रतिमा पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इसे झूठे भगवान की झूठी प्रतिमा कहा है।
डंकन ने X पर लिखा कि हम एक ईसाई देश हैं और इस मूर्ति की यहां कोई जरूरत नहीं है।
2024 में हुआ था प्रतिमा का अनावरणः
टेक्सास के शुगर लैंड में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ के नाम से मशहूर इस प्रतिमा का अनावरण 2024 में हुआ था। यह अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है।
HAF ने बयान को हिंदू विरोधी बतायाः
डंकन के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने इसे लेकर विरोध किया और इसे हिंदू विरोधी बताया।
कई अन्य संगठनों ने भी इसे धार्मिक आस्था पर हमला बताते हुए माफी की मांग की है। अमेरिकी नागरिकों ने भी इसकी घोर निंदा की है। फिलहाल डंकन की ओर से कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है।











