World Economic Forum Trump speech:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को लेकर बड़ा और सकारात्मक बयान दिया है। दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान भारतीय मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की भारत के साथ “एक शानदार ट्रेड डील” होगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना करते हुए उन्हें “शानदार नेता” बताया।
ट्रंप के इस बयान को भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट पर चल रही बातचीत के लिहाज से अहम माना जा रहा है। दोनों देश फरवरी 2025 से द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement – BTA) पर चर्चा कर रहे हैं। कई बार यह संकेत मिल चुका है कि डील अंतिम चरण में है, हालांकि अब तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
ट्रेड डील पर सकारात्मक संकेत
ट्रंप ने कहा, “भारत के साथ एक शानदार डील होगी। मुझे आपके प्रधानमंत्री के लिए बहुत सम्मान है।” उनके इस बदले हुए सुर को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अमेरिका ने फिलहाल भारत पर करीब 50 फीसदी तक टैरिफ लगा रखा है, जो कई अन्य देशों की तुलना में ज्यादा है। इसके अलावा रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500 फीसदी तक टैरिफ लगाने की संभावनाओं पर भी अमेरिका में चर्चा चल रही है, जिसकी जद में भारत भी आ सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील फाइनल होती है, तो मौजूदा टैरिफ में कमी आ सकती है और भविष्य में लगने वाले कड़े शुल्कों से भी राहत मिल सकती है। इससे दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को मजबूती मिलेगी।
भारत-EU डील की भी तैयारी
इसी बीच भारत यूरोपियन यूनियन के साथ भी एक बड़ी ट्रेड डील की ओर बढ़ रहा है। यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सला वॉन डर लेयेन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आ रही हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान भारत-EU ट्रेड डील की घोषणा हो सकती है। उर्सला वॉन डर लेयेन पहले ही इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ बता चुकी हैं।

