Donald Trump: फ्रांस को ट्रंप की कड़ी चेतावनी, फ्रेंच वाइन और शैंपेन पर 200% टैरिफ लगाने की धमकी

Anjali Kumari
2 Min Read

Donald Trump

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस को सख्त आर्थिक चेतावनी देते हुए फ्रेंच वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की धमकी दी है। AFP की रिपोर्ट के अनुसार, यह तीखी प्रतिक्रिया फ्रांस द्वारा ट्रंप के प्रस्तावित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने के आमंत्रण को ठुकराने के बाद सामने आई है। बताया जा रहा है कि फ्रांस के इनकार से नाराज ट्रंप ने कहा है कि यदि पेरिस इस वैश्विक शांति पहल का हिस्सा नहीं बनता, तो उसे भारी व्यापारिक शुल्क का सामना करना पड़ेगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा निमंत्रण अस्वीकार किए जाने के बाद ट्रंप का यह रुख और आक्रामक हो गया।

व्यापारिक तनाव की आशंका

फ्रेंच वाइन और शैंपेन पर 200% टैरिफ की धमकी से अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापारिक तनाव के और गहराने की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम एक बार फिर ट्रेड वॉर को हवा दे सकता है, जिसका असर वैश्विक बाजारों पर भी पड़ सकता है।

‘बोर्ड ऑफ पीस’ के लिए PM मोदी भी आमंत्रित

ट्रंप का यह रुख उनकी ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति और आक्रामक व्यापार रणनीति को दर्शाता है। गौरतलब है कि ट्रंप ने इस ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है, वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शामिल होने का न्योता देने की भी पुष्टि की है।

Share This Article