ट्रम्प का ऐलान-2 अप्रैल से भारत पर जैसा को तैसा टैरिफ लगाएंगे [Trump announces – will impose tit for tat tariffs on India from April 2]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

अमेरिकी संसद में की घोषणा, पाकिस्तान को शुक्रिया कहा

वॉशिंगटन डीसी, एजेंसियां।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल से भारत पर जैसा को तैसा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भारत हमसे 100% से ज्यादा टैरिफ वसूलता है, हम भी अगले महीने से ऐसा ही करने जा रहे हैं।

रिकॉर्ड 1 घंटा 44 मिनट भाषण दियाः

ये ऐलान उन्होंने बुधवार सुबह अमेरिकी संसद के जॉइंट सेशन में किया। उन्होंने रिकॉर्ड 1 घंटा 44 मिनट का भाषण दिया। अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने सिर्फ 1 घंटा भाषण दिया था।

अमेरिका इज बैकः

ट्रम्प ने भाषण की शुरुआत अमेरिका इज बैक, यानी ‘अमेरिका का दौर लौट आया है’ से की। ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने 43 दिन में जो किया है वह कई सरकारें अपने 4 या 8 साल के कार्यकाल में नहीं कर पाईं।

पाकिस्तान को शुक्रिया कहाः

इसके अलावा ट्रम्प ने पाकिस्तान को शुक्रिया भी कहा। ट्रम्प ने कहा कि 2021 में अफगानिस्तान में आतंकियों ने 13 अमेरिकी सैनिकों की हत्या कर दी थी। उन्हें पकड़ने में पाकिस्तान सरकार ने मदद की।

इसे भी पढ़ें

ट्रम्प से विवाद के बावजूद डील को तैयार जेलेंस्की, कहा- अमेरिका बुलाएगा तो दोबारा जाऊंगा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं