Thailand train accident 2026: थाईलैंड में भीषण रेल हादसा, 22 की मौत, 79 घायल तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन पर गिरी विशालकाय क्रेन

Anjali Kumari
2 Min Read

Thailand train accident 2026

बैंकॉक, एजेंसियां। थाईलैंड में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा सामने आया है। राजधानी बैंकॉक से उत्तर-पूर्वी थाईलैंड की ओर जा रही एक तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन पर निर्माण कार्य में लगी एक विशाल क्रेन गिर गई, जिससे कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 79 यात्री घायल हो गए। जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट के निकट हुई दुर्घटना

पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अनुसार यह दुर्घटना नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक एक भारी-भरकम क्रेन असंतुलित होकर पटरी से गुजर रही ट्रेन के डिब्बों पर गिर पड़ी।

पटरी से उतरे डिब्बे, लगी आग

क्रेन के टकराने का झटका इतना जबरदस्त था कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। टक्कर के तुरंत बाद ट्रेन में आग भी लग गई, जिससे हालात और भयावह हो गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और राहत दल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, कोच में ज्यादातर यात्री स्कूल के छात्र थे। कई यात्री डिब्बों में फंसे हुए थे, जिन्हें कटिंग और स्प्रेडिंग उपकरणों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।

Share This Article