Chhattisgarh train accident:
रायपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया। लालखदान स्टेशन के पास हावड़ा रूट पर चल रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
सूत्रों के मुताबिक
सूत्रों के मुताबिक, इस दुर्घटना में अब तक छह यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई यात्री ट्रेन के अंदर फंसे हुए हैं। रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम, मेडिकल यूनिट और फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा है। घायलों को पास के सिविल अस्पताल और सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया जा रहा है।
राहत कार्य शुरू
रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। हादसे के कारण बिलासपुर–कटनी रेलमार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जो कि देश के सबसे व्यस्त रूट्स में से एक है। कई ट्रेनों को रद्द या वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है।फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सिग्नल फेलियर या मानवीय भूल की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।रेल मंत्री ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में रेल हादसा, डिरेल मालगाड़ी से टकराई हावड़ा-मुंबई मेल, 3 की मौत, 20 घायल



