Thailand floods:
बैंगकॉक, एजेंसियां। थाईलैंड में लगातार बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। देश के 12 प्रांतों में बाढ़ से लगभग 1.2 मिलियन घर प्रभावित हुए और 36 लाख से अधिक लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित महसूस कर रहे हैं। सबसे ज्यादा नुकसान सोंगखला प्रांत में हुआ, जहां 110 लोगों की मौत दर्ज की गई।
कॉलोनियां पूरी तरह जलमग्न
बाढ़ ने सड़कें तोड़ीं, मकान डूबे, बिजली के खंभे गिर गए और वाहन बह गए। हैट याई शहर जैसी कॉलोनियां पूरी तरह जलमग्न रही, जिससे बचावकर्मियों को पहले मदद पहुँचाने में मुश्किल हुई। पानी घटने के बाद रेस्क्यू टीमें प्रभावित इलाकों में पहुंच रही हैं और फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
सरकार और राहत एजेंसियां भोजन, दवाइयां और अस्थायी आश्रय मुहैया कराने में जुटी हैं। इसके साथ ही बुनियादी ढांचे की मरम्मत और प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए दीर्घकालिक योजना पर काम शुरू किया गया है।



