भारत और कनाडा के बीच बढ़ी तनाव , [Tension increased between India and Canada,]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

2 लाख भारतीय छात्रों पर टिकी 20% अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली, एजेंसियां। कनाडा के 100 से ज्यादा कॉलेज भारतीय छात्रों के भरोसे है। 2 लाख भारतीय छात्रों पर कनाडा की 20% अर्थव्यवस्था टिकी है। जो कि हर साल 2.10 लाख करोड़ रुपए फीस के रूप में जमा कराते है। नौकरी के मामले में भी भारतीय सबसे बड़े प्रवासी समूह है।

पार्ट टाइम जॉब,रियल एस्टेट किराए और ट्रांसपोर्ट में बड़ा योगदान है। कनाडा में भारतीय कंपनियों का 45000 करोड़ का निवेश है। कनाडा से पेंशन फंड का भारत में 6.31 लाख करोड़ का निवेश है।

कनाडा के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 28% भारतीय छात्र पाते जॉब है। ऐसे में भारत की जवाबी कार्रवाई से कनाड़ा को ही बड़ा नुकसान हो रहा है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के एकतरफा रवैया का असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़े

ट्रूडो ने कनाडा फर्स्ट नीति का ऐलान किया, विदेशी को क्यों नौकरी दी बताना होगा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं