Shubhanshu Shukla:भारत के लाल शुभांशु शुक्ला ने भरी ऐतिहासिक अंतरिक्ष उड़ान, Axiom-4 मिशन हुआ सफलतापूर्वक लॉन्च [India’s son Shubhanshu Shukla took a historic space flight, Axiom-4 mission launched successfully]

Anjali Kumari
1 Min Read

Shubhanshu Shukla:

वॉशिंगटन, एजेंसियां। भारत के कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने 25 जून 2025 को Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए सफलतापूर्वक उड़ान भरी। NASA के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुए इस मिशन में शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जाने वाले पहले भारतीय होंगे।

Shubhanshu Shukla:

मिशन का मुख्य इंजन कट-ऑफ (MECO) सफलतापूर्वक पूरा हुआ और रॉकेट ने अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश किया। इसके बाद स्टेज-2 भी सक्रिय हो गया, जिससे मिशन की सफलता सुनिश्चित हुई। अंतरिक्ष में शुभांशु ने भारत को संदेश देते हुए कहा, “मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा है, जो बताता है कि पूरा भारत मेरे साथ है।

Shubhanshu Shukla:

जय हिंद।” यह ऐतिहासिक उड़ान भारत की अंतरिक्ष तकनीक और उपलब्धियों में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। Axiom-4 मिशन भारत के लिए गर्व का विषय बन गया है और देश के अंतरिक्ष क्षेत्र में नई उचाईयों को छूने की दिशा में प्रेरणा बना है।

इसे भी पढ़ें

Space Station: मई में स्पेस स्टेशन जा सकते हैं शुभांशु शुक्ला, 41 साल बाद कोई भारतीय एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष की यात्रा करेगा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं