अमेरिका में राहुल बोले- सब कुछ मेड इन चाइना, इसलिए भारत में रोजगार की दिक्कत [Rahul said in America – Everything is made in China, hence the problem of employment in India]

2 Min Read

पित्रोदा बोले- राहुल के पास विजन, वो पप्पू नहीं

टेक्सास, एजेंसियां। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका यात्रा पर हैं। टेक्सास के डलास में उन्होंने दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। वहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के एक और कार्यक्रम में अपनी बातें रखीं।

राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के स्टूडेंट से भारत की राजनीति, इकोनॉमी, भारत जोड़ो यात्रा समेत कई मुद्दों पर बातें की।

उन्होंने कहा- भारत में रोजगार की समस्या है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने प्रोडक्शन पर ध्यान नहीं दिया।

भारत में सब कुछ मेड इन चाइना है। चीन ने प्रोडक्शन पर ध्यान दिया है। इसलिए चीन में रोजगार की दिक्कतें नहीं हैं।

भारत मे निर्माण की स्थिति ठीक नही

भारत में गरीबी को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा- सिर्फ एक-दो लोगों को सारे पोर्ट्स और सारे डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट दिए जाते हैं। इसी कारण भारत में मैन्युफैक्चरिंग की स्थिति ठीक नहीं है।

सैम पित्रोदा बोले-राहुल गांधी पप्पू नही

कार्यक्रम में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा- राहुल गांधी अब पप्पू नहीं है, वे पढ़े-लिखे हैं और किसी भी मुद्दे पर गहरी सोच रखने वाले स्ट्रैटेजिस्ट हैं।

इसे भी पढ़ें

राहुल गांधी महाराष्ट्र दौरे पर, चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत

Share This Article
Exit mobile version