ICC ने जारी किया था वारंट 2 घंटे पहले
उलनबटार, एजेंसियां। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार रात दो दिन के दौरे पर मंगोलिया पहुंचे। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने मंगोलिया सरकार को पुतिन की गिरफ्तारी का आदेश दिया था मगर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
पारंपरिक तरीके से हुआ पुतिन का स्वागत
न्यूज एजेंसी TAAS के मुताबिक ICC के आदेश को दरकिनार कर राजधानी उलनबटार में पुतिन का पारंपरिक तरीके स्वागत किया गया। इस दौरान चंगेज खान के स्मारक को मंगोलिया और रूस के झंडे से रंग दिया गया।
हालांकि, कुछ मानवाधिकार समर्थकों एयरपोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उनके स्वागत में कोई कमी नहीं बरती। विदेश मंत्री बतमुंख बत्त्सेत्सेग खुद उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंची थीं।
इसे भी पढ़ें



