भारत-नेपाल के बीच बातचीत से होगा समस्याओं का समाधान: PM ओली [Problems will be solved through talks between India and Nepal: PM Oli]

2 Min Read

काठमांडू, एजेंसियां: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शनिवार को कहा कि नेपाल और भारत के बीच समस्याओं का समाधान संवाद और सौहार्दपूर्ण माहौल से हो सकता है।

पूर्व प्रशासक सूर्यनाथ उपाध्याय की किताब ‘इंटरनेशनल वाटरकोर्सस लॉ: ए पर्सपेक्टिव ऑन नेपाल-इंडिया कोऑपरेशन’ के विमोचन के अवसर पर ओली ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच ज्यादा नहीं, बहुत कम समस्याएं हैं और यदि हम सौहार्दपूर्ण माहौल और मुक्त संवाद को बनाए रखें तो उनका समाधान हो सकता है।

ओली ने कहा कि भारत हमारा मित्रवत पड़ोसी है और नेपाल और भारत की संस्कृति समृद्ध है, इसलिए हमें मुक्त संवाद करना चाहिए।

हमारे खुलकर बात न कर पाने की अक्षमता के लिए केवल भू-राजनीतिक स्थिति को दोष नहीं दिया जा सकता। हमें सत्ता हासिल करने और उसे बनाए रखने के किसी भी खेल में शामिल नहीं होना चाहिए।

दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़े

ओली ने जोर देकर कहा कि साझा संसाधनों पर काम करते समय एकतरफा दृष्टिकोण नहीं होना चाहिए। यह आम सहमति और द्विपक्षीय चर्चा के आधार पर किया जाना चाहिए।

साल 2020 में नेपाल द्वारा एक नया राजनीतिक नक्शा प्रकाशित करने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ गये थे।

नक्शे में तीन भारतीय क्षेत्रों- लिंपियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया था।

इसे भी पढ़ें

नेपाल बेचेगा बिहार को बिजली, अगले 10 साल में 10,000 मेगावाट खरीदने पर सहमति

Share This Article
Exit mobile version