PM Modi expresses grief:
रियाद, एजेंसियां। सऊदी अरब में सोमवार को मक्का से मदीना के बीच हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे भारत को झकझोर दिया। इस दुर्घटना में कुल 42 भारतीय यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब उमरा के लिए जा रही बस अचानक एक डीजल टैंक से टकरा गई।
टक्कर के तुरंत बाद बस में भीषण आग लग गई, जिससे अधिकांश यात्री बाहर नहीं निकल सके।हादसे में हैदराबाद के एक ही परिवार के 7 लोग भी मारे गए, जो धार्मिक यात्रा पर सऊदी अरब गए थे। मृतकों के परिजनों को इस घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। हादसे में अपने परिवार को खो चुके मोहम्मद तहसीन ने बताया कि उसके 7 परिजन इस बस में सवार थे। उसने सरकार से अनुरोध किया है कि शवों को भारत लाने में मदद की जाए।
दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख किया व्यक्त:
दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा कि भारतीय दूतावास पीड़ितों और उनके परिवारों की हरसंभव मदद कर रहा है। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि उनकी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन खो दिए। उन्होंने बताया कि अधिकारी लगातार सऊदी प्रशासन से संपर्क में हैं।विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी हादसे को दर्दनाक बताते हुए कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों को सहायता दे रहा है। इसी बीच, भारतीय दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है और आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया है।
सरकार और दूतावास की टीमें लगातार राहत व सहायता कार्य में लगी हुई हैं। मृतकों की पहचान और उनके पार्थिव शरीर भारत भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।



