न्यूयार्क में भूकंप, इमारतें हिलीं तो घरों से भागे लोग

IDTV Indradhanush
1 Min Read

न्यूयॉर्क, एजेंसियां : ताइवान के बाद न्यूयार्क में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि शुक्रवार को पूर्वोत्तर न्यूयॉर्क के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

प्रारंभिक तौर पर इनकी तीव्रता 4.7 मापी गई है। भूकंप के कारण न्यूयॉर्क की कई इमारतें हिलने लगीं।

भूकंप के झटकों के कारण बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलाडेल्फिया से न्यूयॉर्क शहर तक भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबरें हैं।

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि कोई क्षति या घायल होने की सूचना नहीं है। न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग ने कहा कि भूकंप सुबह करीब 10:30 बजे आया, विभाग को इमारतों के हिलने की खबरें मिलीं।

विभाग ने एक बयान में कहा, “हम कॉल का जवाब दे रहे हैं और संरचनात्मक स्थिरता का मूल्यांकन कर रहे हैं।” “इस समय कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।”

इसे भी पढ़ें

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं