लश्कर आतंकी के साथ दिखे PAK के ओलंपिक मेडलिस्ट [PAK’s Olympic medalist seen with Lashkar terrorist]

1 Min Read

मुलाकात का वीडियो वायरल

कराची, एजेंसियां। पाकिस्तान के ओलंपिक मेडलिस्ट अरशद नदीम का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हारिस डार के साथ दिख रहे हैं।

आतंकी डार ने गोल्ड मेडल जीतने पर नदीम की जमकर तारीफ की। डार लश्कर की पॉलिटिकल विंग मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) का जॉइंट सेक्रेटरी है।

हारिस ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित है

2018 में US ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने मिल्ली मुस्लिम लीग और इसकी लीडरशिप को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया था। इसमें हारिस डार भी शामिल था।

लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी।

नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया

पेरिस ओलंपिक में अरशद नदीम का मुकाबला भारत के नीरज चोपड़ा से थी। भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (89.45 मीटर) ने सिल्वर मेडल जीता था।

नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले नॉर्वे के एथलीट थोरकिल्डसेन एंड्रियास ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था।

इसे भी पढ़ें

Paris Olympic.. गोल्ड से चुके नीरज चोपड़ा मिला सिल्वर मेडल, हॉकी में मिला कांस्य

Share This Article
Exit mobile version