आईसीसी अध्यक्ष के तौर पर आज पहली बैठक करेंगे जय शाह,चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर होगी चर्चा [Jay Shah will hold his first meeting as ICC President today, Champions Trophy program will be discussed]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

दुबई, एजेंसियां। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पिछली बैठक में अपने स्टैंड में बदलाव किया था और सशर्त रूप से हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमति जताई थी। पीसीबी का कहना था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार है, लेकिन उसकी शर्त है कि वो भी भविष्य में भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के अपने मुकाबले नहीं खेलेगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष जय शाह गुरुवार को बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। शाह ने एक दिसंबर को क्रिकेट की वैश्विक संस्था के प्रमुख का कार्यभार संभाला था और वह पहले से तय 16 सदस्यीय बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी प्राथमिकता में नहीं है और बैठक का एजेंडा बस नए अध्यक्ष का परिचय कराया जाना है।

जहां तक चैंपियंस ट्रॉफी की बात है तो पाकिस्तान ने पहले ही इस बारे में राय स्पष्ट कर दी थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पिछली बैठक में अपने स्टैंड में बदलाव किया था और सशर्त रूप से हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमति जताई थी। पीसीबी का कहना था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार है, लेकिन उसकी शर्त है कि वो भी भविष्य में भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के अपने मुकाबले नहीं खेलेगा।

इसे भी पढ़ें

ICC Chairman: जय शाह बन सकते है आईसीसी के अगले अध्यक्ष 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं