Jaishankar Diplomatic:
न्यूयॉर्क, एजेंसियां। अमेरिका के साथ टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतों के साथ एक महत्वपूर्ण सम्मेलन किया। इस उच्चस्तरीय बैठक में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूती देने, द्विपक्षीय मुद्दों की समीक्षा करने और प्रवासी भारतीयों से जुड़ी गतिविधियों को बेहतर समर्थन देने पर गहन चर्चा की गई।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया
सम्मेलन के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने विभिन्न दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के कार्यों की समीक्षा की और भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत बनाने में उनकी निरंतर प्रतिबद्धता की सराहना की। बैठक में अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा, वाशिंगटन डीसी मिशन की उप प्रमुख नामग्या खम्पा सहित अटलांटा, बोस्टन, शिकागो, ह्यूस्टन, लॉस एंजिलिस, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल के वाणिज्य दूत मौजूद थे।
न्यूयॉर्क महावाणिज्य दूतावास ने मीडिया पर लिखा
न्यूयॉर्क महावाणिज्य दूतावास ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि जयशंकर का दृष्टिकोण और मार्गदर्शन भारत-अमेरिका साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा देता है और टीम की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।इससे पहले जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने वैश्विक व्यवस्था, बहुपक्षवाद और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। जयशंकर ने भारत के विकास को लेकर गुतारेस के निरंतर समर्थन के लिए आभार जताया और उम्मीद जताई कि वे जल्द भारत यात्रा पर आएंगे।
जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए कनाडा पहुंचने से पहले जयशंकर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो सहित कई वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं। ये सभी पहलें संकेत देती हैं कि भारत तनाव के बीच भी अमेरिका के साथ अपने संबंधों को संतुलित और मजबूत बनाए रखने के लिए सक्रिय कूटनीति अपना रहा है।



