Independence Day:
इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान के 79वें स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) पर कराची में जश्न के बीच कई इलाकों में हर्ष फायरिंग हुई। अजीजाबाद में 8 साल की बच्ची, कोरंगी में एक व्यक्ति स्टीफन और एक वरिष्ठ नागरिक की मौत हो गई। लियाकताबाद, लियारी, महमूदाबाद, अख्तर कॉलोनी, केमारी, जैक्सन, बाल्डिया, ओरंगी टाउन, पापोश नगर समेत कई इलाकों में फायरिंग की घटनाएं दर्ज की गईं। इन फायरिंग की घटनाओं में 64 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें सिविल, जिन्ना और अब्बासी शहीद अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
20 संदिग्ध गिरफ्तारः
पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से 20 से अधिक संदिग्धों की गिरफ्तारी की है। उनके पास से आधुनिक हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने कहा है कि उनकी कार्रवाई जारी है और जो भी लोग इस हवाई फायरिंग में शामिल होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Independence Day: जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

