म्यांमार में फिर आया 5.1 तीव्रता का भूकंप, 3 दिन में 4 बड़े भूकंप आए [Earthquake of 5.1 magnitude strikes Myanmar again, 4 major earthquakes occurred in 3 days]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

अब तक 1644 की मौत

म्यांमार, एजेंसियां। म्यांमार में रविवार दोपहर 2:30 बजे 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। यहां 3 दिन में 5 से ज्यादा तीव्रता वाले 4 भूकंप आ चुके हैं। 28 मार्च को आए भूकंप में 1644 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़ा 10 हजार तक जा सकता है। भूकंप के झटके थाईलैंड, बांग्लादेश, चीन और भारत तक महसूस किए गए थे। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 12 लोगों की मौत हुई है।

भारत ने 3 खेप में भेजी राहत सामग्री:

भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार में राहत सामग्री भेजी है। इसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाना, वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं शामिल हैं। नौसेना के जहाज INS सतपुड़ा और INS सावित्री 40 टन राहत सामग्री लेकर म्यांमार के यांगून बंदरगाह पहुंचे। इसके अलावा 118 सदस्यीय फील्ड हॉस्पिटल यूनिट आगरा से म्यांमार के मांडले शहर पहुंची।

इसे भी पढ़ें

म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप, 150 से ज्यादा की मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं