Bangladesh: इस्कॉन के दो और साधु लापता, बांग्लादेश पुलिस पर लगा आरोप [ Bangladesh: Two more ISKCON monks missing, Bangladesh Police accused ]

2 Min Read

बांग्लादेश, एजेंसियां। राधारमण दास ने एक पोस्ट को रिट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि ‘चिन्मय कृष्ण दास के बाद पुंडरीक धाम के दो और हिंदू साधुओं रंगनाथ श्यामसुंदर दास ब्रह्मचारी और रुद्रपति केशव दास ब्रह्मचारी को भी बांग्लादेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।’

बांग्लादेश में इस्कॉन के दो और साधु लापता हो गए हैं। बांग्लादेश पुलिस पर उन्हें गिरफ्तार करने का आरोप लग रहा है। गौरतलब है कि दोनों लापता साधु, चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के शिष्य हैं।

कोलकाता में इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने शनिवार को यह जानकारी दी। राधारमण दास ने सोशल मीडिया पर चार साधुओं की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ‘क्या ये साधु आतंकवादी लगते हैं? इन सभी को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है और वो भी बिना किसी कारण के।’

इस्कॉन के कई साधुओं को गिरफ्तार करने के आरोप

राधारमण दास ने एक पोस्ट को रिट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि ‘चिन्मय कृष्ण दास के बाद पुंडरीक धाम के दो और हिंदू साधुओं रंगनाथ श्यामसुंदर दास ब्रह्मचारी और रुद्रपति केशव दास ब्रह्मचारी को भी बांग्लादेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।’

इससे पहले जेल में चिन्मय दास प्रभु को खाना देने गए इस्कॉन के साधु श्याम दास प्रभु और दो अन्य भी लापता हैं। आरोप है कि बांग्लादेश पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।

हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें

बांग्लादेश में इस्कॉन धर्मगुरु की गिरफ्तारी से भारत नाराज, कहा- हक मांगने वाले जेल भेजे जा रहे [India angry with the arrest of ISKCON religious leader in Bangladesh, said- those demanding their rights are being sent to jail]

Share This Article
Exit mobile version