महाराष्ट्र में आज नए CM का होगा ऐलान! फडणवीस के नाम पर ही लगी मुहर या किसी और चेहरे की होगी एंट्री? जानिए [ New CM will be announced in Maharashtra today! Fadnavis’ name will be stamped only or will there be entry of some other face? Know ]

2 Min Read

महाराष्ट्र,एजेंसियां। महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म होने वाला है। आज होने वाली महायुति की बैठक में साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा।

बीजेपी में भी सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज है। पार्टी आज महाराष्ट्र के लिए केंद्रीय ऑब्जर्वर के नाम का ऐलान कर सकती है। 3 दिसंबर को ऑब्जर्वर मुंबई आकर बैठक करेंगे।

इस बीच बीजेपी के एक सीनियर नेता ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने रविवार रात को बताया कि नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है।

सीनियर बीजेपी नेता ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पार्टी विधायक दल की बैठक दो या तीन दिसंबर को होगी।

5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को भारी जीत मिलने के एक हफ्ते से अधिक समय बाद भी नई सरकार का गठन नहीं हुआ है।

चुनाव में भाजपा 132 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। भाजपा ने घोषणा की है कि नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल होंगे।

भाजपा सतर्कता के साथ कदम बढ़ रही है, क्योंकि उसके सहयोगी दलों, खासकर शिवसेना की आकांक्षाएं चुनाव में मिली भारी जीत के बाद काफी बढ़ गई हैं।

इसे भी पढ़ेंः

महाराष्ट्र CM के नाम का ऐलान आज संभव [Announcement of Maharashtra CM’s name possible today]

Share This Article
Exit mobile version