Sydney Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का बड़ा खुलासा, हमले को इस्लामिक स्टेट से बताया प्रेरित

2 Min Read

Sydney Terrorist Attack

सिडनी, एजेंसियां। ऑस्ट्रेलिया की फेडरल पुलिस ने सिडनी आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। फेडरल पुलिस कमिश्नर क्रिसी बैरेट ने बताया कि सिडनी के बॉन्डी बीच इलाके में हनुक्का सेलिब्रेशन के दौरान हुआ हमला इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रेरित था। इस हमले में एक बच्चे समेत 15 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे।

पुलिस के अनुसार

पुलिस के अनुसार, इस हमले में शामिल संदिग्ध एक पिता और बेटा थे, जिनकी उम्र क्रमशः 50 और 24 वर्ष बताई गई है। गोलीबारी के दौरान एक आतंकी मारा गया, जबकि उसका बेटा घायल अवस्था में पकड़ा गया और उसका अस्पताल में इलाज चला। जांच एजेंसियों ने घटनास्थल से मिले सबूतों और प्रारंभिक जांच के आधार पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से प्रेरणा मिलने की पुष्टि की है।

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने कहा

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और हमले से जुड़े अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की भी पड़ताल की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और देशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि आम लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version