T20 match: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज से चौथा टी-20 तीन विकेट से जीता, सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़तजम्पा के तीन विकेट, इंग्लिश-ग्रीन के अर्धशतकों से मिली जीत

Anjali Kumari
2 Min Read

T20 match:

बासेटेरे, एजेंसियां। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बासेटेरे में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को जीत दिलाई।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 206 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआतः

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। सात ओवर में 67 रन पर चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड (31), रोवमैन पॉवेल (28), रोमारियो शेफर्ड (28), और जेसन होल्डर (26) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।

एडम जम्पा रहे सफल गेंदबाजः

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए। आरोन हार्डी, सीन एबॉट, और जेवियर बार्टलेट ने 2-2 विकेट हासिल किए।

जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन की शानदार बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ओपनर मिचेल मार्श दूसरी गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद जोश इंग्लिश ने पहले ग्लेन मैक्सवेल और फिर कैमरन ग्रीन के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। इंग्लिश और मैक्सवेल ने दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 66 रन जोड़े। फिर इंग्लिश और ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए 24 गेंदों पर 63 रन की साझेदारी की। इंग्लिश ने 30 गेंदों पर 51 रन, मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर 47 रन, और ग्रीन ने 36 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने 3 विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें

T20: बांग्लादेश ने 18 साल में चौथी बार पाकिस्तान को टी20 में हराया, 7 विकेट से मैच जीता


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं