White House: व्हाइट हाउस ने खारिज किया दावा: पाकिस्तान को AMRAAM मिसाइल सप्लाई नहीं होगी

Anjali Kumari
2 Min Read

White House:

वाशिंगटन, एजेंसियां। पाकिस्तान को नई AIM-120 AMRAAM मिसाइलें नहीं मिलने जा रही हैं। अमेरिका ने मीडिया में फैल रही खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया कि वह पाकिस्तान को इन अत्याधुनिक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की आपूर्ति करेगा। व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान को हथियार खरीदारों की सूची में शामिल करने जैसी कोई योजना नहीं है।

अमेरिका ने स्पष्ट किया पाकिस्तान के साथ कोई डील नहीं

भ्रम की स्थिति हाल ही में तब उत्पन्न हुई जब ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने लिखा कि अमेरिकी युद्ध विभाग (DoW) के एक कॉन्ट्रैक्ट में पाकिस्तान को AIM-120 AMRAAM के खरीदारों में शामिल किया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत रेथियॉन कंपनी को C8 और D3 वेरिएंट के उत्पादन के लिए 41.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नया अनुबंध दिया गया था और कुल कॉन्ट्रैक्ट मूल्य बढ़कर 2.51 बिलियन डॉलर हो गया। हालांकि, अमेरिका ने अब स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान के साथ कोई डील नहीं हुई है।

हवा में मार करने वाली मिसाइल

AIM-120 AMRAAM मिसाइल बेहद घातक और सुपरसोनिक स्पीड वाली हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसकी लंबाई 366 सेंटीमीटर और वजन 150.75 किलोग्राम है। मिसाइल 20 मील तक के टारगेट को मार सकती है और इसमें एक्टिव रडार टर्मिनल और इनर्शियल मिडकोर्स गाइडेंस सिस्टम लगे हैं। इसका शुरुआती संस्करण अमेरिकी सेना में सितंबर 1991 से उपयोग में है।

मिसाइल का लक्ष्य

इस मिसाइल का लक्ष्य हवा पर तेजी से हमला करना और उसे नष्ट करना है। अमेरिकी एयर फोर्स के अनुसार AIM-120 का असर बेहद उच्च और निर्णायक होता है, लेकिन पाकिस्तान को इसके लिए कोई आपूर्ति नहीं मिलेगी।

इसे भी पढ़ें

White House: ट्रंप की व्हाइट हाउस के टेक मीटिंग में मस्क की अनुपस्थिति बनी चर्चा का केंद्र


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं