Alphabet Intersect deal:
टेक्सास, एजेंसियां। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने इंटरसेक्ट को लगभग 39,500 करोड़ रुपए में खरीदने की डील साइन की।
अल्फाबेट इंक को गूगल ने 2015 में शुरू किया था। अल्फाबेट, इससे AI डेटा सेंटर और पावर कैपेसिटी को बढ़ाने का काम करेगा। 2028 तक इसमें लगभग 10.8 गीगावाट इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन किया जाएगा। इंटरसेक्ट कंपनी सोलर बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स समेत बड़े डेटा सेंटर्स को इलेक्ट्रिसिटी देने का काम करती है।

