लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी के बाद सोलर सिस्टम में धमाके, अब तक 32 की मौत, 3500 से ज्यादा घायल [After pager, walkie-talkie, explosions in solar system in Lebanon, 32 dead so far, more than 3500 injured]

1 Min Read

हिजबुल्लाह बोला- इजराइल से बदला लेंगे

बेरूत, एजेंसियां। लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी के बाद अब सोलर एनर्जी सिस्टम में धमाके हुए हैं।

पिछले 2 दिन में धमाकों के तीन पैटर्न में 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3500 से ज्यादा घायल हैं।

लेबनान में ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्लाह संगठन के लड़ाके इजराइली हैकिंग से बचने के लिए मोबाइल फोन की जगह पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, राजधानी बेरूत में बड़ी संख्या में घरों पर सोलर सिस्टम लगे हुए हैं।

हिजबुल्लाह ने इन हमलों के पीछे इजराइल का हाथ बताया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को इस मामले में आपात बैठक बुलाई है।

इसे भी पढ़ें

लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर में सीरियल ब्लास्ट, 9 की मौत, 2700 से ज्यादा घायल

Share This Article
Exit mobile version