मोदी बोले- तीन खानदानों ने कश्मीर को बढ़ने नहीं दिया, सियासी दुकान चलाने के लिए नफरत बेचा [Modi said- Three families did not allow Kashmir to grow, sold hatred to run a political shop]

1 Min Read

रिकॉर्ड वोटिंग खुशी की बात

श्रीनगर, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस.. इन तीन खानदानों ने अपनी सियासी दुकान चलाने के लिए दशकों तक घाटी में नफरत का सामान बेचा है। इनके कारण ही यहां के युवा तरक्की नहीं कर पाए।

पिछले 6 दिन में राज्य में पीएम मोदी का यह दूसरा कश्मीर दौरा है। वे यहां पार्टी कैंडिडेट्स से भी मिलेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे वे कटरा जाएंगे, जहां एक और जनसभा होगी।इससे पहले PM मोदी 14 सितंबर को डोडा पहुंचे थे।

18 सितंबर को पहले फेज में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। इस दौरान 61.13% मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग के मुताबिक किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.14% और पुलवामा में सबसे कम 46.65% वोटिंग हुई। दूसरे नंबर पर डोडा 71.34%, तीसरे नंबर पर रामबन 70.55% रहा।

इसे भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में 3 बजे तक 50.65% वोटिंग, सबसे ज्यादा 70.03% मतदान किश्तवाड़ में 

Share This Article
Exit mobile version