भारत का एक और दुश्मन ढेर, हाफिज सईद के करीबी की मौत से आतंक के आकाओं में हड़कंप [Another enemy of India killed, death of Hafiz Saeed’s close aide has created panic among terror masters]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

कराची, एजेंसियां। ईद के मौके पर भारत का एक और दुश्मन ढेर हो गया है। उसे हाफिज सईद का रिश्तेदार बताया जा रहा है। वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड उगाही का काम करता था। नाम था अब्दुल रहमान, जिसे कराची में अज्ञात बंदूकधारी को ढेर कर दिया।

इससे एक बार फिर पाकिस्तान आतंकियों और उनके आकाओं में हड़कंप मच गया है।
अब्दुल रहमान आतंकवादी संगठन लश्कर के लिए फंड कलेक्शन का काम करता था।
जितने भी फंड कलेक्टर कराची में फंड उगाने का काम करते थे वे सभी अब्दुल रहमान के पास आकर फंड जमा करते थे, जहां से यह आगे जाता था।

एक-एक कर मारे जा रहे भारत के दुश्मनः

पिछले कुछ सालों से आतंकवाद का आका पाकिस्तान बहुत परेशान है। एक तरफ बलूचिस्ता।न में बीएलए यानी बलूचिस्ता।न लि‍ब्रेशन आर्मी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्ताशन के विद्रोही लगातार पाकिस्‍तानी सेना को निशाना बना रहे हैं। वहीं, शाहबाज शरीफ के देश में भारत में आतंकी घटनाओं में शामिल दहशतगर्दों को अज्ञात लोग एक-एक कर ठिकाने लगा रहे हैं। जिस व्येक्ति ने हाफिज सईद के करीबी को निशाना बनाया, उसे ना तो किसी ने देखा और ना ही कोई पहचानता है।

दुकान पर सामान खरीदने आया हमलावरः

सीसीटीवी कैमरे की जो तस्वीहर सामने आ रही है, उसमें देखा जा सकता है कि दुकान में मौजूद अब्दुहल रहमान से एक शख्सद सामान खरीदने आया। फिर उस पर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया। हाफिज सईद के करीबी अब्दु।ल रहमान को नजदीकी अस्प्ताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टेरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिछले दिनों फैजल की भी हुई थी हत्याः

अज्ञात बंदूकधारी ने पिछले दिनों फैजल नदीम ऊर्फ अबु कताल सिंधी को मार गिरया था। दावा किया जाता है कि अबु कताल आतंकी हाफिज सईद का भतीजा था। नकाबपोश अज्ञात बंदूकधारियों ने झेलम जिले में शनिवार रात 8 बजे उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।

सेना के अधिकारी की भी हो चुकी हत्याः

इससे पहले मार्च की शुरुआत में पाकिस्तान सेना से जुड़े ISPR के अधिकारी मेजर दानियाल की पेशावर में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी गई। वह 17 अगस्त 2016 को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय सैन्य काफिले पर घातक हमले के मुख्य सूत्रधार बताया जाता है।

जानकारी के मुताबिक मेजर दानियाल को पेशावर में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया और उन्हें मौके पर ही गोली मार दी। हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन इस हमले के पीछे कौन है, इसे लेकर पाकिस्तान के सुरक्षा तंत्र में हलचल मची हुई है।

इसे भी पढ़ें

श्रीनगर में जबरवान वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं