नई दिल्ली, एजेंसियां : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने व्यस्कों में मंकीपॉक्स के इलाज के लिए टीके के प्रयोग को पहली मंजूरी दे दी है।
जिनेवा में शुक्रवार को इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जानकारी दी गई। अफ्रीका के अलावा अन्य स्थानों पर इस बीमारी से निपटने की दिशा में टीके की मंजूरी को एक अहम कदम माना जा रहा है।
टीके को मंजूरी दिए जाने से जीएवीआई वैक्सीन एलायंस और यूनिसेफ जैसे दानकर्ता इसे खरीद सकते हैं। हालांकि इसकी आपूर्ति सीमित है क्योंकि केवल एक ही निर्माता है।
इस बारे में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने कहा कि मंकीपॉक्स के इलाज के लिए टीके के प्रयोग को मंजूरी मिलना इस बीमारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है।
डब्ल्यूएचओ के इस अनुमोदन के तहत अब 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र वर्ग के लोगों को दो खुराक वाला टीका लगाया जा सकता है।
बता दें कि अफ्रीका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के अफसरों ने पिछले महीने ही कहा था कि कांगो (मंकीपॉक्स से सबसे अधिक प्रभावित देश है) में करीब 70 फीसदी मामले 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों में सामने आए हैं।
इसी के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले महीने अफ्रीका के कई इलाकों में मंकीपॉक्स के प्रसार और व्यापकता को देखते हुए दूसरी बार मंकीपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (PHEIC) घोषित कर दिया था।
इसे भी पढ़ें
सीरम इंस्टिट्यूट मंकीपॉक्स वैक्सीन बनाएगा, CEO बोले- उम्मीद है एक साल में तैयार कर लेंगे