भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से; 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से महामुकाबला
दुबई, एजेंसियां। महिला आईसीसी टी20 विश्व कप के दूसरे दिन भारतीय महिला टीम आज अपना पहले मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड की महिला टीम के साथ है।
भारतीय महिला टीम यह खिलाब कभी नहीं पायी है। यह दबाव ही सही, भारतीय टीम इस बार खिताबी जीत की उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरेगी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी उम्मीद जतायी है कि यूएई में आयोजित आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए टीम कड़ी मेहनत कर रही है।
आस्ट्रेलिया की टीम 6 बार जीत चुकी है चैंपियनशिपः
महिला आईसीसी टी20 विश्व कप पर आस्ट्रेलिया ने 6 बार कब्जा जमाया है। इसके बाद इंगलैंड और वेस्ट इंडीज यह टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। लेकिन भारतीय टीम कभी यह टूर्नामेंट नहीं जीत पायी है।
भारतीय महिला टीम को इस बार ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारतीय टीम दुनिया की नंबर 3 रैंकिंग वाली टीम है। जबकि उसके सामने न्यूजीलैंड नंबर 4 रैंकिंग वाली टीम है।
इसलिए दोनों टीमों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण मुकाबला है। क्योंकि ग्रुप ए से कोई दो ही टीम नॉकआउट चरण में पहुंचेगी। हालांकि अपना पहला मैच जीतने के बाद पाकिस्तान भी खुद को बेहतर स्थिति में महसूस कर रही होगी।
इसे भी पढ़ें