World Cup:
मुंबई, एजेंसियां। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आगाज मंगलवार 30 सितंबर से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने पहले खिताब का इंतजार है। मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस 2:30 बजे होगा। भारतीय
टीम ने 2 फाइनल खेलेः
पिछले वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी। वहीं, श्रीलंकाई टीम तो क्वालिफाई ही नहीं कर पाई थी। भारतीय टीम दो बार (2005, 2017) इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाई। श्रीलंका ने अब तक एक भी फाइनल नहीं खेला है।
भारत के खिलाफ महज 3 मैच जीता है श्रीलंकाः
भारत और श्रीलंका की विमेंस टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 31 जीते, जबकि श्रीलंका को केवल 3 जीत मिली। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
स्मृति मंधाना नंबर-1 बैटरः
भारतीय बैटर स्मृति मंधाना अपनी लगातार अच्छी बल्लेबाजी की वजह से ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। 29 साल की इस खिलाड़ी ने अकेले 2025 में 4 वनडे शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं और इस साल अपनी 14 पारियों में उनका औसत 62 का रहा है। आज के मुकाबले में भी स्मृति पर सभी की नजर रहेगी। वहीं, बॉलिंग में स्नेह राणा ने इस साल शानदार परफॉर्म किया है। वे इस साल टीम की टॉप विकेट टेकर हैं।
हर्षिता समरविक्रमा पर होंगी नजरेः
इस साल हर्षिता समरविक्रमा श्रीलंका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। 2025 में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। इनमें सबसे बड़ी पारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 77 रन की रही, जिससे श्रीलंका को जीत मिली। वहीं, देवमी विहंगा बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने टीम के लिए इस साल सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
इसे भी पढ़ें
World Cup 2025: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 : बेंगलुरू के सारे मैच मुंबई शिफ्ट