नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के शीतकालीन सत्र के 7वें दिन लोकसभा में बांग्लादेश हिंसा का मुद्दा उठा। वहीं राज्यसभा में विपक्ष ने किसान मुद्दे पर हंगामा किया।
इस बीच, संसद परिसर में प्रियंका गांधी और महिला सांसदों की मुलाकात हुई। महिला सांसदों ने प्रियंका को जय श्रीराम कहकर अभिवादन किया। इस पर प्रियंका ने कहा, ‘हम महिलाएं हैं। जय सियाराम बोलो, सीता को मत छोड़ो।’
हेमा मालिनी ने बांग्लादेश का मुद्दा उठाया:
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं, मंदिरों और इस्कॉन भक्तों के साथ जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर मैं बेहद दुखी हूं।’ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया।
इसे भी पढ़ें