रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने शनिवार देर शाम आत्महत्या की कोशिश की। महिला ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने सुखदेवनगर थाना प्रभारी रमाकांत ओझा पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
महिला ने नोट में लिखा है कि रवि मिश्रा गोलीकांड की जांच के दौरान थानेदार ने कमरे में अकेले बुलाने के लिए उसपर दबाव डाला।
उसने थानेदार पर जबरन पासपोर्ट, मोबाइल और शादी का एल्बम जब्त करने के भी आरोप लगाये हैं। इस मामले को लेकर सुखदेवनगर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है, उन्हें पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
महिला ने अपने सुसाइड नोट लिखा है कि थानेदार ने जांच के नाम पर जबरन उसको घर से उठाकर थाना ले गये।
महिला ने आरोप लगाया है कि सादे पेपर में हस्ताक्षर नहीं करने पर थानेदार ने उसे रातभर थाना में रखने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
थानेदार ने अकेले मिलने से मना करने पर जबरन घसीट कर उठाने की बात भी कही। उसने कहा कि जांच के दौरान थानेदार ने कई लोगों के मोबाइल वापस कर दिये।
लेकिन उसका पासपोर्ट, मोबाइल और फोटो बिना कारण रख लिया। महिला का आरोप है कि थानेदार ने उससे जांच के क्रम में बेहूदा सवाल किये और दोस्ती का दबाव बनाया।
इस मामले में सुखदेवनगर थाना प्रभारी से फोन पर बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।
इसे भी पढ़ें