हावड़ा,एजेंसियां: पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर एक महिला की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बुधवार को हावड़ा स्टेशन पर इस घटना से सनसनी फैल गयी।
घायल महिला को हावड़ा जिला अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम मुंगेश यादव है। हावड़ा की गोलाबाड़ी थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके पास से खून से सना चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बनगांव ठाकुरनगर निवासी पिंटू विश्वास अपनी पत्नी रिवु विश्वास और बच्चे के साथ हावड़ा स्टेशन आये थे। उसके साथ मुंबई से आया मुंगेश यादव भी था।
पिंटू और मुंगेश मुंबई में एक ही जगह काम करते हैं। सभी लोग प्लेटफार्म संख्या 23 पर चाय पी रहे थे।
अचानक मुंगेश ने पिंटू को दवा खरीदने के लिए भेजा। जब पिंटू सिरदर्द की दवा खरीदने गया, तो मुंगेश ने बैग से चाकू निकाला और उसके पेट में मार दिया।
हालांकि, बाद में उसे आरपीएफ ने रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी को गोलाबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।
इसे भी पढ़ें