Woman kidnapped in Sindh :
इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक बार फिर अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अन्याय की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मीरपुरखास जिले के दिघरी इलाके में एक हिंदू महिला का कथित तौर पर अपहरण कर, जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया और फिर उसकी शादी एक मुस्लिम व्यक्ति से करा दी गई। महिला के पति और उसके चार बच्चों ने बुधवार को ‘दरावर इत्तेहाद पाकिस्तान’ नामक गैर सरकारी संगठन की मदद से सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
Woman kidnapped in Sindh : NGO प्रमुख ने बताया
NGO प्रमुख शिवा काछी ने बताया कि महिला का अपहरण शहबाज खशखेली नामक व्यक्ति और उसके साथियों ने किया। इसके बाद महिला को दो दिन तक एक धार्मिक स्थल में रखा गया, जहाँ जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया और फिर उसकी मर्जी के बिना शहबाज से निकाह करा दिया गया।
Woman kidnapped in Sindh : पुलिस पर गंभीर आरोप
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस न तो एफआईआर दर्ज कर रही है और न ही कोई सहयोग दे रही है। शिवा काछी ने कहा, “हम अब अदालत का रुख करेंगे क्योंकि पुलिस हमारे साथ नहीं है।” महिला के पति ने कहा, “क्या पाकिस्तान में हिंदू होना गुनाह है? मेरी पत्नी की मर्जी के बिना उससे शादी करा दी गई। क्या यही इंसाफ है?”
Woman kidnapped in Sindh : धार्मिक स्वतंत्रता पर गहराया संकट
पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण और अल्पसंख्यक महिलाओं के अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने भी बार-बार चिंता जताई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। 2019 में सिंध विधानसभा में जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ एक बिल लाया गया था, जिसे कट्टरपंथी विरोध के चलते खारिज कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें
Sindh River Project: पाकिस्तान में सिंध नदी परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हुआ