नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरु हो गया। यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। 26 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में 19 बैठकें होंगी। इस सत्र के लिए वक्फ संशोधन बिल समेत 16 बिल सूचीबद्ध किए गए हैं। सत्र के पहले दिन विपक्ष ने कुछ प्रस्तावों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया।
कार्यसूची में 16 विधेयक शामिलः
संसद की कार्यसूची में जो 16 विधेयक शामिल किए गए हैं, उनमें 5 नए विधेयक हैं। बाकी 11 बिल ऐसे हैं जो पहले से ही लोकसभा या राज्यसभा में पेंडिंग हैं। इन लंबित विधेयकों के साथ नए विधेयकों की लिस्ट में सहकारिता विश्वविद्यालय से जुड़ा विधेयक भी है।
वक्फ बिल और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़े विधेयक समेत कुल पांच नए विधेयक चर्चा और पारित करने के लिए पेश किए जाने हैं।
इसे भी पढ़ें
संसद का शीतकालीन सत्र आज से, 16 विधेयक लाने की तैयारी में सरकार