मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड में यूनिवर्स और फ्रैंचाइजी ने पिछले कुछ समय में जमकर कमाई की हैं। ऐसे में कॉप यूनिवर्स अभी कहां पर है?
अब बात यहाँ आ रुकी है कि क्या 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही ‘सिंघम अगेन ‘ कॉप यूनिवर्स टॉप पर पहुंच पाएगी।
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का ‘अवेंजर्स’ मोमेंट आ गया है। उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘सिंघम अगेन‘ का ट्रेलर आ गया है और इस ट्रेलर में उनके यूनिवर्स की पूरी फायर-पावर नजर आ रही है।
कॉप यूनिवर्स के पहले किरदार, बाजीराव सिंघम के साथ सुपरकॉप्स की एक पूरी टीम खड़ी है, जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े नाम शामिल हैं।
अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, और अक्षय कुमार जैसे नाम इस फिल्म के साथ जुड़े हैं जो अपने आप में ऑडियंस को थिएटर्स तक खींचने के लिए काफी हैं। बॉलीवुड फिल्ममेकर्स आजकल फ्रैंचाइजी और यूनिवर्स जैसी आई.पी।
यानी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी क्रिएट करने पर जोर दे रहे हैं, जिनमें पहले से चल रही कहानियों को आगे बढ़ाया जाए। ऐसा करने से जहां ऑडियंस में ब्रांड की एक रिकॉल वैल्यू रहती है, वहीं बड़े स्टार्स के कोलेबोरेशन का भी मौका बनता हैं।
इसे भी पढ़ें