SP’s big announcement:
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव 2025 को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने बड़ा ऐलान किया है। महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष और मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक अबू आजमी ने मंगलवार को दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सपा इस बार अकेले दम पर मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव में 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने साफ किया कि सपा इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
अबू आजमी
अबू आजमी के इस फैसले से महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और सपा शामिल हैं। सपा का यह अलग रास्ता महाविकास अघाड़ी की एकता को चुनौती देता दिख रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अबू आजमी ने कहा, “हमारी विचारधारा सांप्रदायिकता को खत्म करने की है। हम चाहते हैं कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे में रहें। मस्जिद में अजान हो, मंदिर में पूजा हो और सब ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा’ गीत गाएं। लेकिन वर्तमान सरकार इसे खत्म करना चाहती है।”कांग्रेस पर भी अबू आजमी ने हमला किया और कहा कि कांग्रेस का दोगलापन है। जब भी सपा कोई मुद्दा उठाती है, तो कांग्रेस बोलती नहीं।
एकनाथ शिंदे
जब एकनाथ शिंदे की कथित नाराजगी के बारे में पूछा गया, तो अबू आजमी ने कहा कि बीजेपी को सोचना चाहिए कि एकनाथ शिंदे ने ही उनकी सरकार लाई थी।उन्होंने सरकार से किसानों और मजदूरों के सम्मान की अपील भी की, कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनकी आत्महत्या बढ़ती जा रही है, जिसे रोकना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें
Tej Pratap: तेज प्रताप की सपा में कदम, क्या बनने जा रहे हैं बिहार के नए खिलाड़ी?