Asia Cup T20:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अगले महीने शुरू होने वाले एशिया कप टी20 में खेलने पर सवाल उठ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी पर असर पड़ सकता है। बुमराह को टेस्ट क्रिकेट बहुत पसंद है, और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक भी दांव पर लगे हैं।
गौतम गंभीर का होगा अंतिम फैसला
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर को इस निर्णय पर अंतिम फैसला लेना है। बुमराह को इंग्लैंड दौरे से रिलीज किया गया था, और अब इस बात पर चर्चा हो रही है कि वे अगले महीने की टी20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं।
बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, और भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को है। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी। बुमराह को एशिया कप के बाद आराम दिए जाने का विचार भी चल रहा है ताकि वे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में पूरी तरह फिट रहें।
इसे भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर मुंबई इंडियंस के कोच ने दिया अपडेट, कहा- रिकवरी में समय लग सकता है