Jamshedpur Murder:
जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला स्थित बाघानंद गांव में हुए परशुराम टुडू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने परशुराम की पत्नी सुमन टुडू और उसके प्रेमी लच्छू हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना 30 अगस्त की रात से 31 अगस्त के बीच की बताई जा रही है।
हत्या की साजिश
मृतक के परिजन विरजू राय टुडू की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस पूछताछ में सुमन ने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी लच्छू के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी। सुमन और लच्छू ने पहले से योजना बनाकर खेत में ही परशुराम को मौत के घाट उतारा। लच्छू ने पास के पेड़ से टहनी काटकर लाठी बनाई और कटारी के साथ परशुराम पर हमला कर दिया। लगातार प्रहार से परशुराम की मौत हो गई।
प्रेमी- पत्नी की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि लच्छू गालूडीह का रहने वाला है और लंबे समय से सुमन के संपर्क में था। पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर यह साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।
गांव में दहशत का माहौल
गांव में इस हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि परशुराम मेहनतकश और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी रखी है और जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Kapil Sharma: आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी, बोला- कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे, हिंदुस्तान जाओ