मुंबई, एजेंसियां। मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन की पापुलैरिटी आज भी उनके दबदबे को साबित करती है।
वह फिल्मों में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। ट्विटर हो या फिर इंस्टाग्राम, सभी पर अक्सर प्रेरक पोस्ट शेयर करते हैं।
कई बार गलत पोस्ट कर देते हैं तो माफी भी मांगते हैं। यह उनका बड़प्पन है। ऐसा ही हाल ही में उन्होंने किया है।
भागते रहने का वीडियो
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों बिग ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भागते हुए नजर आए थे।
इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा था, ‘काम के लिए अभी भी भाग रहा हूं।’
इसके बाद बिग बी ने कुछ समय के बाद वहीं वीडियो दोबारा शेयर किया और कैप्शन में लिखा- ‘अग्निपथ से अब तक भाग ही रहे हैं। काम के लिए अग्निपथ से लेकर अब तक भाग रहा हूं।’
वायरल हो गया पोस्ट
बिग बी के इस वीडियो के शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस इस वीडियो पर कमेंट करने लगे और कहने लगे कि सर ये वीडियो फिल्म ‘अकेला’ का है ‘अग्निपथ’ का नहीं।
जब बिग बी को अपनी इस चूक का पता चला तो उन्होंने फौरन इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपनी इस गलती की माफी मांग ली।
बिग बी ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘माफ करें। ‘अग्निपथ’ से भागते हुए जो फोटो मैंने पोस्ट शेयर किया था, वह गलत है। यह ‘अकेला’ फिल्म की है। शुभचिंतकों का धन्यवाद।’
इसे भी पढ़ें
अनंत – राधिका के आशीर्वाद समारोह में रजनीकांत ने छुए अमिताभ बच्चन के पैर