Why relationships break today:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आजकल अक्सर सुनने को मिलता है कि रिश्ते और शादियां पहले की तरह मजबूत नहीं रह गई हैं। तलाक और अलगाव के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट जवाल भट्ट का मानना है कि इसका कारण लोगों का बिना सोचे-समझे शादी कर लेना, रिश्तों में संतुलन की कमी और एक-दूसरे को समय न दे पाना है।
Why relationships break today: जल्दी फैसले और अवास्तविक उम्मीदें
लोग अक्सर बिना पार्टनर को गहराई से जाने शादी कर लेते हैं। वहीं, शादी को फिल्मी सपनों जैसा मानना और हकीकत का सामना न कर पाना भी रिश्ते टूटने की बड़ी वजह है।
Why relationships break today: संतुलन और तारीफ की कमी
काम और तनाव के कारण पार्टनर एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते। धीरे-धीरे तारीफ करना, माफी मांगना और छोटी-छोटी खुशियां बांटना बंद हो जाता है, जिससे रिश्ते कमजोर हो जाते हैं।
Why relationships break today: परिवार और तुलना का असर
परिवार का ज्यादा हस्तक्षेप, सोशल मीडिया पर दूसरों से तुलना और पुराने रिश्तों में उलझे रहना भी तनाव का कारण बनता है।
Why relationships break today: समाधान
एक्सपर्ट के मुताबिक, शादी जिम्मेदारी है। इसमें धैर्य, समझ और संवाद सबसे जरूरी है। पार्टनर की छोटी-छोटी खुशियों को महत्व दें, माफी और धन्यवाद कहना सीखें और एक-दूसरे को पर्याप्त समय दें। तभी रिश्ते लंबे और मजबूत बन पाएंगे। रिश्तों को मजबूत बनाने का मंत्र है धैर्य, संवाद और सम्मान।
इसे भी पढ़ें
Premananda Maharaj: प्रेमानंद महाराज का अनमोल उपदेश: 150 से ज्यादा संबंधों से कैसे मिले छुटकारा?