मुंबई, एजेंसियां। 65 वर्षीय अभिनेत्री नीना गुप्ता अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपने बेबाक बयान के लिए भी जानी जाती हैं। इसी बीच अभिनेत्री जीवन में पैसे के महत्व पर जोर डालती नजर आई हैं।
नीना ने भारतीय परिजनों से गुजारिश की है कि वह बच्चों को यह सीख न दें कि पैसा सबकुछ नहीं खरीद सकता। पैसे से सब खरीदा जा सकता है यहां तक की प्यार भी। नीना ने यह बात करीना कपूर के चैट शो ‘व्हॉट वीमेन वान्ट’ में कही।
नीना गुप्ता का बेबाक बयान
करीना के टॉक शो ‘व्हाट वीमेन’ वांट‘ में अभिनेत्री से बातचीत के दौरान नीना ने कहा, ‘मैं हमेशा अपने पैसे को लेकर बहुत सतर्क रही हूं क्योंकि हमें बचपन से सिखाया गया है कि पैसे से आप सब कुछ नहीं खरीद सकते। मैंने सीखा है कि पैसे से आप सब कुछ खरीद सकते हैं। पैसे से आप प्यार भी खरीद सकते हैं, इसलिए बच्चों को गलत चीजें न सिखाएं।’
करीना ने की नीना की सराहना
करीना ने नीना के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा, ‘यही चीज मैं करिश्मा (कपूर) या सैफ (अली खान) को बताती हूं और अपने बच्चों को भी बताना चाहती हूं।’ जानकारी हो कि करीना दो बेटों तैमूर और जेह की मां हैं। नई दिल्ली स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी करने वालीं नीना ने कहा कि वह पति पर भरोसा करती हैं, लेकिन अपनी खुद की वित्तीय सुरक्षा रखना पसंद करती हैं।
पैसे के महत्व पर नीना ने दिया जोर
नीना गुप्ता ने अपनी बात में जोड़ा, ‘मुझे अपना पैसा चाहिए। यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हालांकि मेरे पति बहुत अच्छे हैं, वह मेरे लिए बहुत कुछ करते हैं। मुझे उनके बारे में कोई संदेह नहीं है। मुझे उन पर विश्वास है। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। फिर भी, मैं चाहती हूं मेरा पैसा बैंक में है। मैं अपनी सुरक्षा चाहती हूं। वह मुझसे कहते हैं कि वह मेरे लिए हैं और मुझे एफडी करने की जरूरत नहीं है।’
नीना गुप्ता का वर्कफ्रंट
नीना कहती हैं, ‘वह एक सीए हैं और वह मुझसे कहते हैं कि एफडी सबसे बेवकूफी वाली चीज है जो आप कर सकते हैं यह आपको पर्याप्त रिटर्न नहीं देता, लेकिन मैं उससे कहती हूं कि इससे मुझे मानसिक शांति मिलती है।’ काम के मोर्चे पर, नीना गुप्ता को हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार सीरीज ‘1000 बेबीज’ में देखा गया।
इसे भी पढ़ें