एक महीने के भीतर दूसरी बार निशाना बनाया गया
तेल अबीब, एजेंसियां। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित घर पर फिर से हमला हुआ। उनके घर की तरफ 2 फ्लेयर्स (आग के गोले) दागे गए, जो घर के आंगन में गिरे। हमला किसने किया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। इससे पहले 19 अक्टूबर को हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के घर पर ड्रोन अटैक किया था।
ये हमला रोक न पाने की वजह:
सिक्योरिटी एक्सजपर्ट का मानना है कि इजराइल लंबी दूरी की मिसाइल मार गिराता है, लेकिन कम दूरी के रॉकेट या ड्रोन को पकड़ने में सुरक्षा सिस्टम नाकाम साबित हो रहा है। पिछली बार जब नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला हुआ था, तब सिर्फ एक ड्रोन को मार गिराने के लिए इजराइल को 4 लड़ाकू विमान और एक मिसाइल छोड़ने पड़े थे।
इसे भी पढ़े
इजराइली PM नेतन्याहू के घर पर हमला, आंगन में आग के गोले गिरे