मुंबई, एजेंसियां। निर्देशक मधुर भंडारकर को नाम सुनते है कि बॉलीवुड की बेहतरीन वूमेन सेंट्रिक फिल्म याद आ जाती हैं। निर्देशक की फिल्मों की कहानियां हमेशा महिलाओं से जुड़े विषय और समस्याओं पर होती है।
कई बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस उनकी फिल्मों में लीड रोल कर चुकी हैं। हाल ही में अपनी फिल्मों की कुछ एक्ट्रेसेस की तारीफ करते हुए मधुर भंडारकर ने बताया कि कैसे कई हीरोइनों ने अपनी फीस कम की, जिससे वूमेन सेंट्रिक फिल्में बन सकें।
कौन थीं वो एक्ट्रेसेस
हाल ही में एक इंटरव्यू में मधुर भंडारकर कहते हैं, ‘मुझे याद है कि करीना कपूर, तब्बू और प्रियंका चोपड़ा ने मेरी फिल्में करने के लिए अपनी फीस में कटौती की थी।’ वह यह भी बताते हैं कि इन एक्ट्रेसेस का मानना था कि मधुर ही कम बजट में महिला केंद्रित फिल्में बना सकते हैं।
मधुर का तो यह भी मानना है कि मेल (पुरुष) एक्टर्स को भी महिला केंद्रित फिल्मों के लिए अपनी फीस कम करने पर विचार करना चाहिए।
करीना-प्रियंका-तब्बू को लेकर बनाई फिल्में
मधुर भंडारकर ने बताया कि करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और तब्बू ने उनकी फिल्मों के लिए फीस में कटौती की है। यह एक्ट्रेस मधुर की जिन वूमेन सेंट्रिक फिल्मों का हिस्सा रहीं, वो दर्शकों द्वारा खूब सराही गई।
तब्बू ने मधुर भंडारकर की ‘चांदनी बार’ में उम्दा अभिनय किया था, प्रियंका ने ‘फैशन’ में और करीना ने ‘हीरोइन’ फिल्म में बेहतरीन अदाकारी की थी। तब्बू और प्रियंका को इन फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।
एक्टर्स तलाश करना होता है मुश्किल
मधुर भंडारकर ने यह भी कहा, ‘मुझे अपनी फिल्मों के लिए बड़े हीरो चुनने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। दरअसल, मेरी इमेज ऐसी बन चुकी है कि मैं वूमेन सेंट्रिक फिल्में ही बनाता हूं। ऐसे में बड़े एक्टर मेरी फिल्म में काम करने से झिझकते हैं। ऐसे में मुझे नए हीरो या मेल एक्टर को अपनी फिल्म में लेना पड़ता है।’
इसे भी पढ़ें
जानिये, बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को 10वीं में मिले थे कितने नंबर