फरवरी 2023 में 3.85% रही थी
नई दिल्ली, एजेंसियां। मई में थोक महंगाई बढ़कर 15 महीनों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है।
14 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार मई में थोक महंगाई बढ़कर 2.61% पर पहुंच गई है। फरवरी 2023 में थोक महंगाई दर 3.85% रही थी।
वहीं अप्रैल 2024 में महंगाई 1.26% रही थी, जो 13 महीने का उच्चतम स्तर था। इससे एक महीने पहले मार्च 2024 में ये 0.53% रही थी।
फरवरी में थोक महंगाई 0.20% रही थी। जबकि बीते बुधवार को रिटेल महंगाई में गिरावट देखने को मिली थी।
मई में खाद्य महंगाई दर 1.88% बढ़ी
खाद्य महंगाई दर अप्रैल के मुकाबले 5.52% से बढ़कर 7.40% हो गई है। रोजाना की जरूरत वाले सामानों की महंगाई दर 5.01% से बढ़कर 7.20% हो गई।
फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर 1.38% से घटकर 1.35% रही। मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर -0.42% से बढ़कर 0.78% रही।
इसे भी पढ़ें