जिनेवा, एजेंसियां। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैश्विक हेपेटाइटिस रिपोर्ट 2024 जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में 187 देशों के आंकड़ों को लिया गया है।
वायरल हेपेटाइटिस से होने वाली मौतों की अनुमानित संख्या वर्ष 2019 के मुकाबले 1.1 मिलियन से बढ़कर वर्ष 2022 में 1.3 मिलियन हो गई है। इनमें से 83% मौतें हेपेटाइटिस B के कारण और 17% मौतें हेपेटाइटिस C के कारण हुई।
हर दिन हेपेटाइटिस B और C संक्रमण के कारण वैश्विक स्तर पर 3,500 लोगों की मृत्यु हो रही है।
भारत वायरल हेपेटाइटिस के मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। कुल 3.5 करोड़ मामलों के साथ भारत में वर्ष 2022 में हेपेटाइटिस का स्तर वैश्विक मामलों का 11.6% था।
इसे भी पढ़ें