New RCB Owner:
नई दिल्ली, एजेंसियां। IPL 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मालिकाना हक में बड़ा बदलाव होने वाला है। ब्रिटिश कंपनी Diageo PLC अब इस फ्रेंचाइजी से अलग होने को तैयार है, जिससे RCB की बिक्री की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस बीच, आरसीबी खरीदने के लिए कई बड़े खरीदार सामने आए हैं, जिनमें प्रमुख नाम अडानी ग्रुप और जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) ग्रुप के मालिक पार्थ जिंदल का है।
अक्टूबर की शुरुआत
अक्टूबर की शुरुआत में खबर आई थी कि सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला भी इस फ्रेंचाइजी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय RCB खरीदने के लिए छह डील सामने हैं, जिससे इस साल आईपीएल से पहले टीम का नया मालिक तय हो सकता है।
अडानी ग्रुप ने पहले 2021 में गुजरात टाइटंस खरीदने में रुचि दिखाई थी और वर्तमान में WPL में गुजरात टाइटंस की मालिकाना हक रखते हैं। RCB खरीदने के बाद अडानी ग्रुप आईपीएल में भी अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहता है। वहीं, JSW ग्रुप पहले से ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सह-मालिक हैं। अगर JSW ग्रुप RCB खरीदता है, तो DC के मालिकाना ढांचे में बदलाव देखने को मिल सकता है।
RCB की फैन फॉलोइंग
RCB की फैन फॉलोइंग और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता काफी ज्यादा है, जिससे इसकी कीमत भी अन्य फ्रेंचाइजी से काफी ऊपर आंकी जा रही है। ब्रिटिश कंपनी इसकी कीमत लगभग 17,859 करोड़ रुपये बता रही है, हालांकि अदार पूनावाला और अन्य संभावित खरीदार इस मूल्य से सहमत नहीं हैं।
आईपीएल प्रेमियों के लिए यह खबर रोमांचक है, क्योंकि अब वे आगामी सीजन में RCB की नई मालिकाना संरचना और संभावित बदलावों को लेकर उत्साहित हैं। बिक्री प्रक्रिया जल्द पूरी होने की संभावना है, ताकि IPL 2026 में नया मालिक टीम की कमान संभाल सके।
इसे भी पढ़ें
Bangalore stampede: कर्नाटक सरकार ने RCB को जिम्मेदार ठहराया, रिपोर्ट में कोहली का भी जिक्र