Friday, July 4, 2025

कौन है निधि तिवारी ? कैसे बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी(PS) ? जानिए [Who is Nidhi Tiwari? How did she become the personal secretary (PS) of Prime Minister Narendra Modi? Know here]

नई दिल्ली,एजेंसियां। 2014 बैच की IFS अधिकारी निधि तिवारी बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी । वह वाराणसी की निवासी हैं और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक प्राप्त करने के बाद भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुईं।

करियर की शुरुआत

निधि तिवारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी में ही पूरी की। उन्होंने 2013 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और उसी दौरान वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर कार्यरत थीं। वह यूपीएससी की तैयारी के दौरान भी काम करती रहीं, जो उनकी कार्यक्षमता और दृढ़ निश्चय को दर्शाता है।

IFS अधिकारी बनने के बाद

निधि तिवारी को भारतीय विदेश सेवा में 2014 बैच में नियुक्ति मिली। इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण विभागों में काम किया, जिसमें निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों का प्रभाग प्रमुख था। उनकी प्रशासनिक क्षमता और कार्यकुशलता को देखते हुए, उन्हें 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।

निधि तिवारी का नया दायित्व

अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में, निधि तिवारी प्रधानमंत्री के प्रशासनिक कार्यों, बैठकों, विदेशी दौरों की तैयारी और नीतिगत निर्णयों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उनके इस पद पर पदोन्नति, उनकी समर्पण, मेहनत और कार्यकुशलता का परिणाम है।

विशेष उपलब्धि

निधि तिवारी ने विदेश सेवा की ट्रेनिंग के दौरान 2014 में ‘External Affairs Minister (EAM) गोल्ड मेडल‘ हासिल किया था, जो उन्हें बेस्ट ऑफिसर ट्रेनी के रूप में प्रदान किया गया था।

इसे भी पढ़ें

PM मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी बनीं निधि तिवारी

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img